दीवाली पर चाइल्ड लाईन ने शुरु किया दोस्ती सप्ताह ddnewsportal.com

दीवाली पर चाइल्ड लाईन ने शुरु किया दोस्ती सप्ताह ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: दोस्ती सप्ताह के तहत बातामंडी स्लम क्षेत्र मे बच्चों के बीच रंगोली बनाकर दीवाली मनाते चाइल्ड लाईन सिरमौर के सदस्य।

दीवाली पर चाइल्ड लाईन ने शुरु किया दोस्ती सप्ताह 

पांवटा साहिब के बातामंडी स्लम क्षेत्र से की शुरूआत, अभिभावकों को दी बाल अधिकारों की जानकारी

दीवाली पर चाइल्ड लाइन सिरमौर द्वारा "चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह" के पहले दिन की शुरूआत की। यह कार्यक्रम पावटा साहिब के स्लम क्षेत्र बाता मंडी से शुरू किया गया। यह "दोस्ती सप्ताह" चाइल्ड लाइन सिरमौर मे 7 दिन तक मनाया जाएगा। इस मौके पर टीम द्वारा बस्ती के बच्चों व उनके अभिभावकों को 'बाल अधिकारों' के बारे में बताया गया। साथ ही

सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श के बारे में भी जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा दीवाली और दोस्ती सप्ताह के उपलक्ष में रंगोली भी बनाई गईं। बच्चों ने कविता सुनाई और डांस भी किया। टीम द्वारा बच्चों व अभिभावकों को दोस्ती बैंड पहनाये गए। उसके बाद पांवटा थाने में पुलिस साथी को और कुछ मीडिया साथियों को भी दोस्ती बैंड पहनाए गए। साथ

ही शपथ ली गयी कि हम सब बच्चों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे और जब भी किसी बच्चे को बेबस, बेसहारा ओर मुसीबत में देखेंगे तो उनकी मदद जरूर करेंगे। इस दौरान सिरमौर चाइल्ड लाइन सदस्य रामलाल और राजेंन्द्र सिंह की मुख्य भागीदारी रही।